इंदौर में ट्रैक्टर-टॉली हादसा: तीन की मौत, 25 से ज्यादा घायल; खेत से लौट रहे थे मजदूर
इंदौर में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रैक्टर-टॉली पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा सांवेर के पास चंद्रावतीगंज इलाके में हुआ। सभी घायलों को पहले सांवेर के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को आगे इलाज के लिए अरविंदो अस्पताल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रॉली में मजदूर सवार थे जो रतनखेड़ी गांव के खेतों में काम खत्म कर अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में सड़क के मोड़ पर ट्रैक्टर-टॉली पलट गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा।
हादसे में दो महिलाओं, कमला बाई और जानी बाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने इंदौर से एंबुलेंस रवाना की। वहीं, राज्य मंत्री और सांवेर विधायक तुलसी सिलावट भी भोपाल से इंदौर के लिए रवाना हो गए हैं।