इंदौर में नगर निगम की सख्त कार्रवाई, 140 मकानों पर चला बुलडोजर

मास्टर प्लान के तहत इंदौर नगर निगम ने मंगलवार, 4 नवंबर को मालवीय नगर क्षेत्र में बड़ा अभियान चलाया। एमआर-9 से एलआईजी लिंक रोड चौड़ीकरण कार्य में बाधक बने करीब 140 से अधिक मकानों को हटाया गया। नगर आयुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई सुबह से शुरू हुई और देर शाम तक चली।

भारी मशीनों के साथ तगड़ी तैयारी
अभियान के लिए नगर निगम ने पांच जेसीबी और पांच पोकलेन मशीनें लगाईं। टीम ने मकानों को हटाकर सड़क चौड़ीकरण के लिए पूरा मार्ग खाली कराया। पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस बल की बड़ी तैनाती रही ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।

मास्टर प्लान के तहत कार्रवाई
निगम अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई शहर के मास्टर प्लान के अनुरूप की गई है। इसका उद्देश्य आने वाले सड़क निर्माण कार्य में किसी तरह की रुकावट को खत्म करना है। निगम पहले भी इस क्षेत्र में सीमित स्तर पर कार्रवाई कर चुका था, लेकिन इस बार निर्माण कार्य शुरू करने से पहले पूरे इलाके को खाली कर दिया गया।

स्थानीय निवासियों का सहयोग
कार्रवाई के दौरान प्रभावित परिवारों ने अपने सामान को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। निगम ने बताया कि सभी परिवारों को नियमानुसार सहायता और पुनर्वास की जानकारी दी जा रही है।

अब तेजी से शुरू होगा चौड़ीकरण कार्य
नगर निगम अब एमआर-9 से एलआईजी लिंक रोड तक सड़क चौड़ीकरण का काम तेज़ी से शुरू करेगा। अधिकारियों का कहना है कि सड़क बनने के बाद क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा और आने-जाने में लगने वाला समय काफी कम होगा।