शीतलहर के चलते इंदौर में नर्सरी से कक्षा 8 तक तीन दिन का अवकाश घोषित
इंदौर
 लगातार बढ़ती शीतलहर और तापमान में तेज गिरावट को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इंदौर कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने जिले में संचालित सभी स्कूलों और आंगनवाड़ियों के लिए तीन दिन का अवकाश घोषित किया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इंदौर जिले के अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल सहित सभी बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए यह अवकाश प्रभावी रहेगा। इसके साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों को भी इस अवधि में अवकाश दिया गया है।
यह अवकाश 5 जनवरी 2026 से 7 जनवरी 2026 तक रहेगा। प्रशासन का कहना है कि वर्तमान मौसम परिस्थितियों में सुबह के समय अत्यधिक ठंड और शीतलहर बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल सकती है, इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं को लेकर फिलहाल कोई सामान्य अवकाश घोषित नहीं किया गया है। इन कक्षाओं के संचालन, समय परिवर्तन या अन्य व्यवस्थाओं को लेकर स्कूल प्रबंधन को जिला प्रशासन से समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ठंड का असर बना रहने की संभावना है। प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और जरूरत पड़ने पर आगे भी आवश्यक निर्णय लिए जा सकते हैं।