अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर तेजाजी नगर में भव्य श्रीराम यात्रा, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल
• विश्वगुरु
इंदौर, विश्वगुरु। अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के पावन अवसर पर अयोध्या उत्सव समिति तेजाजी नगर, खंडवा रोड इंदौर के तत्वाधान में भव्य धार्मिक यात्रा का आयोजन किया गया। प्रभु श्रीराम की सुसज्जित एवं आकर्षक झांकी के साथ निकली इस यात्रा ने पूरे क्षेत्र को राममय वातावरण में सराबोर कर दिया। यात्रा में नगर के सैकड़ों श्रद्धालु, युवा, महिलाएं एवं बच्चे उत्साह और भक्ति भाव के साथ शामिल हुए।
अयोध्या उत्सव समिति द्वारा आयोजित इस यात्रा का शुभारंभ विधायक मधु वर्मा द्वारा विधिवत रवानगी देकर किया गया। यात्रा नई बस्ती से प्रारंभ होकर तेजाजी नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होती हुई खंडवा रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप मंदिर परिसर में संपन्न हुई। पूरे मार्ग में जय श्रीराम के गगनभेदी नारों, भजन-कीर्तन और ढोल-नगाड़ों की गूंज से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।
यात्रा के समापन अवसर पर मंदिर परिसर में विधिवत महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की। इसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। आयोजन के दौरान समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने यात्रा की व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखा। अयोध्या उत्सव समिति ने इस अवसर पर क्षेत्रवासियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता और धार्मिक चेतना को नई ऊर्जा मिलती है।